कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने दिवाली के शुभ अवसर पर किया सॉनेट (Kia Sonet) कार खरीदी है। उन्होंने दिवाली के मौके पर अपने परिवार के साथ डीलरशिप पर जाकर नई कार की डिलीवरी ली।
तस्वीरों से पता चलता है कि उन्होंने किया सॉनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की GTX+ ट्रिम को खरीदा है जिसकी कीमत 12.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। आपको बता दें कि अपने 20 साल के करियर में जेठालाल छोटे पर्दे से लेकर कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
किया सॉनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे पॉपुलर कार है, साथ ही यह भारत में सेल्टोस के बाद किया इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी मॉडल है। किया सॉनेट अपने कॉम्पैक्ट और स्पोर्टी डिजाइन के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।
#jethalal of #tarakmehtakaultachashma with family as he buys new car this Diwali pic.twitter.com/eXu9qjoBAg
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) November 6, 2021
किया सॉनेट के अलग-अलग वेरिएंट्स को टेकलाइन और जीटी लाइन में लाया गया है। टेकलाइन में पांच वैरिएंट- HTE, HTK, HTK+, HTS और HTS+ शामिल हैं जबकि GT लाइन में सिर्फ एक ही वेरिएंट GTX+ पेश किया गया है। किया सॉनेट को मोनोटोन और डुअल टोन रंगों में उपलब्ध किया गया है जो कि सिर्फ GTX+ और HTX+ वैरिएंट में ही मिलता है। किया सॉनेट भारत में कंपनी की तीसरी मॉडल है और एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी है। किया सॉनेट की शुरूआती कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि इसके टॉप वैरिएंट (GTX+ डीजल AT) की कीमत 13.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।