बिलासपुर। जिले के सिम्स अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही का मामला सामने आया है। सिम्स अस्पताल के कोरोना ओपीडी में लगे नर्सों को 14 दिनों के ड्यूटी के बाद बगैर जांच के घर भेज दिया गया। जिस पर नर्सों ने सिम्स प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ओपीडी के बार ही प्रदर्शन कर दिया। नर्सों के द्वारा प्रदर्शन के दौरान सिम्स प्रबंधन पर मनमानी का भी अरोप लगाया गया।
उसके बाद नर्सों ने स्वास्थ्य मंत्री के नाम कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपने गए, लेकिन कलेक्टर के अनुपस्थित रहने पर अपर कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा गया। वहीं नर्सों को प्रदर्शन करते देख सिम्स प्रबंधन ने तत्काल नर्सों से मिलने का मौका दिया। जिस पर उन्हें समझाकर घर भेज दिया गया। साथ ही दो से तीन के बाद ड्यूटी पर आने को कहा गया है। बता दें कि सिम्स प्रबंधन के द्वारा 14 दिनों के लिए कोरोना ओपीडी व आईपीडी में ड्यूटी लगाई गई थी।
बढ़ सकता है खतरा
प्रदेश में कई डॉक्टर कोरोना संक्रमितों हो चुके हैं। ऐसे में नर्सों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। अगर नर्स संक्रमित मिलते हैं। इससे एक बड़े वर्ग को संक्रिमित होने का अंदेशा हो सकता है।
प्रदेशभर से आ रहे टेस्ट कराने
सिम्स बिलासपुर में कोरोना टेस्ट कराने प्रदेशभर से लोग आ रहे हैं। ऐसे में नर्सों को संक्रमण का खतरा सामान्य बात है। जिस पर नर्सों की मांग है कि कोरोना टेस्ट किया जाए और क्वारेंटाइन में रखा जाए। जिससे हमारे परिवार वालों खतरा न हो।
ये थी मांगे
सिम्स नसिंग स्टॉफ उमा सिंह ने बताया कि 27 तारिख से 30 नर्सों का कोराना ट्राजिस्ट वार्ड में ड्यूटी लगाई थी। प्रद्रेशभर से कोरोना संदेही टेस्ट कराने आ रहे है। ऐसे में हम लोगों को भी कोरोना का खतरा हो सकता है।
ड्यूटी में लगाने से पहले ही हम लोगों से बोला गया था कि पीटीपीसीआर टेस्ट व क्वारंटाइन किया जाएगा, लेकिन आज ड्यूटी कम्प्लीट होने के बाद टेस्ट किए बगैर ही घर भेजा जा रहा है। साथ तीन दिन बाद ड्यूटी पर आने को कहा जा रहा है। ऐसे में हमारे फैमिली को रिस्क हो सकती है। उन्होंने प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि हम सभी का कोरोना टेस्ट और क्वारंटाइन में रखा जाए।
शासन की गाइड लाइन का करेंगे पालन
केंद्र सरकार से जारी नए गाइड लाइन के अनुसार कार्य कर रहे हैं। शासन से जैसी गाइड लाइन मिलेगी उसका पालन करेंगे।
पीके पात्रा डीन, सिम्स अस्पताल बिलासपुर
लक्षण मिलने पर किया जाएगा कोरोना टेस्ट
केंद्र सरकार ने अपने गाइड लाइन में कोरोना से संबंधित लक्षण पाए जाने की स्थिति में कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। नए गाइड लाइन में यह भी उल्लेख किया गया है कि तीन दिनों से अधिक अगर किसी व्यक्ति में बुखार, छींक व सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण पाए जाने की स्थिति में ही कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
सिम्स मेडिकल कालेज मे चल रही अधिकारियों की मनमानीनिहारिका बारिक, स्वास्थ सविच छत्तीसगढ़