नई दिल्ली। NZ vs Afg T20 world cup 2021 : टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 40वें मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना अफगानिस्तान के साथ अबू-धाबी में हो रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मो. नबी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नजीब जादरान के अर्धशतक (73 रन) के दम पर टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन का स्कोर खड़ा किया और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 125 रन का टारगेट मिला है। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए थे।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को चौथे ओवर में मुजीब ने दिया। डैरिल मिचेल 17 रन बनाकर विकेट के पीछे शाहजाद को कैच दे बैठे। पावलप्ले में टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए। राशिद खान ने 28 रन पर मार्टिन गुप्टिल को बोल्ड कर वापस भेजा।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत खराब हुई। पहले मोहम्मद शहजाद और फिर हजतुल्लाह जजई अपना विकेट गंवा बैठे। शहजाद 4 रन बनाकर विकेट के पीछे डेवोन कान्वे को मिल्ने की गेंद पर कैच के बैठे। इसके बाद जजई को 2 रन पर बोल्ट ने सैंटनर के हाथों कैच करवाया। अफगानिस्तान की टीम को तीसरा झटका टिम साउथी ने दिया और रहमानुल्लाह गुरबाज को 6 रन पर पगबाधा आउट किया।
टीम का चौथा विकेट गुलबदीन नैब के रूप में गिरा। 15 रन बनाकर वही सैंटनर की गेंद पर बोल्ड हुए। नजीब जादरान ने 33 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने तीन, टिम साउथी ने दो जबकि एडम मिल्ने, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी को एक-एक सफलता मिली।
अफगानिस्तान की टीम में एक बदलाव, मुजीब की हुई वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अहम मैच में अफगानिस्तान की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। मुजीब उर रहमान की टीम में वापसी हुई है जबकि शराफुद्दीन को टीम से बाहर किया गया। वहीं कीवी टीम ने अपनी अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया।