रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुंडागर्दी चरम पर है। ताजा मामला आजाद चौक थाना अंतर्गत रामकुंड से सामने आया है, जहां पर एक युवक को घेरकर दर्जनभर से ज्यादा बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी है। मौके पर जिसके हाथ जो आया, उस अकेले युवक पर बरसाया गया। कुछ ने लात और घुंसे चलाए, तो कई ने डंडे, धारदार हथियार, ईंट और पत्थर से भी उस पर हमला किया।
पूरी वारदात रामकुंड इलाके की है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों में कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। यह पहली बार नहीं है, जब राजधानी के रामकुंड इलाके में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है। इससे पहले भी नशे में धुत बदमाश राहगीरों पर हमला करते आए हैं।
विदित है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस को आगाह किया है कि अपराधिक घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस को सबसे ज्यादा प्रयास करना है। हर इलाके में अपने संपर्क सूत्रों की सूची बढ़ानी है, ताकि वारदात होने से रोका जा सके और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके, ताकि अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर नकेल कसी जा सके।
पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में 2 नाबालिग सहित आधा दर्जन बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में आरोपी सत्यम नेताम, बलराम धीवर, सनी चौधरी, रितेश ढीमर शामिल थे।