रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नया बस टर्मिनल सेवाओं के लिए तैयार है, इस बात को अब तीन माह होने को है। 20 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लोकार्पित किया था, इसके बाद से नगर निगम प्रशासन बसों का संचालन नए बस टर्मिनल से करने के लिए ऑपरेटरों से मिन्नत कर रहा है, लेकिन बस ऑपरेटर्स पंडरी बस स्टैंड से शिफ्टिंग नहीं करना चाहते।
इसे देखते हुए रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने रविवार तक की अंतिम मोहलत दी है, इसके बाद कल यानी सोमवार से सख्ती शुरु कर दी जाएगी। वहीं पंडरी बस स्टैंड में तोड़फोड़ की शुरुआत भी की जाएगी। आलम यह है कि इस सख्त आदेश के बाद भी बस ऑपरेटर और दुकानदार पंडरी बस स्टैंड से नहीं हटे हैं।
कलेक्टर रायपुर ने सख्त आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब सोमवार से बसों को शहर के अंदर घुसने नहीं दिया जाएगा। साथी ही ट्रैफिक पुलिस चालानी कार्रवाई करेगी।
भाठागांव में बने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में शिफ्टिंग को लेकर बीते दो महिने से चर्चा चल रही है। बार-बार मोहलत देने के बाद अब कलेक्टर ने अंतिम मोहलत देने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं कार्रवाई की चेतावनी के बाद भी बस ऑपरेटर और दुकानदारों में किसी प्रकार की हलचल नहीं है। बस ऑपरेटर की मांग है कि उन्हें एक और मोहलत दे।