बिलासपुर। कोरोना संक्रमित एक शिक्षिका के सम्पर्क में ट्यूशन पढऩे वाले 40 बच्चों के सम्पर्क में आने की ख़बर झूठी पाई गई है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि यह एक गलत ख़बर है। अलबत्ता दूसरे प्रदेश से आने के बावजूद सूचना नहीं देने की वजह से शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
न्यूज़ पोर्टल पर दिनभर चली एक खबर का आज शाम बिलासपुर पुलिस ने खंडन किया। इसमें कहा गया था कि एक शिक्षिका माह भर पहले चार मई को झारखंड से आई और जिला प्रशासन को सूचना दिये बगैर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगी। उसके सम्पर्क में करीब 40 छोटे बच्चे आ गये, जिनको अभिभावकों के साथ क्वारांटीन कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि महिला चार मई को नहीं बल्कि चार जून को झारखंड से आई थी। राज्य के बाहर से आने के बावजूद उसने जिला प्रशासन अथवा स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना नहीं दी। इसे लेकर उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है।
BREAKING : कोहराम मचाने वाली खबर निकली झूठ… यह है असलियत
Leave a comment