नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता मेंसभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों के साथ बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कोविड-19 पश्चात देश में इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोनामी ग्रोथ के संबंध में चर्चा हो रही है। साथ-साथ राज्यों के स्तर से भी प्रयास किए जाने के लिए व्यवस्था तैयार को लेकर चर्चा की जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों के साथ आयोजित बैठक में शामिल हुए।
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन,अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव उद्योग मनोज पिंगुआ, वित्त सचिव अलरमेलमंगई डी. सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है।
अर्थव्यवस्था को सुधारने ली जा रही बैठक
बैठक कोविड-19 की दो लहरों के बाद अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए निजी निवेश को आकर्षित करने के मानकों पर चर्चा होनी है। वित्त मंत्रालय के सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा इसे लेकर कहा था कि बैठक कोविड महामारी की दो लहरों के बाद तेजी से पटरी पर लौटती अर्थव्यवस्था की पृष्ठभूमि में हो रही है। बैठक कोरोना वायरसमहामारी की दो लहरों के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी से पुनरुद्धार के प्रयासों के बीच बुलाई गई है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अर्थव्यवस्था 20.1 फीसदी की दर से बढ़ी।