रायपुर। राईस मिल में चोरी-छिपे बनाए जा रहे नकली गुटखा और पान-मसाला के खिलाफ गुरुवार को शुरू की गई कार्रवाई का कुल लेखा-जोखा देर रात सामने आया। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों ने प्रत्येक चीजों की बारिकी से छानबीन की, जिसके बाद कुल 50 लाख के सामान की बरामदगी बनाई गई। खास बाद यह है कि इस मामले में निर्माण की अनुमति नहीं होने के बाद भी धड़ल्ले से डूप्लीकेट माल तैयार किया जा रहा था। ग्रेंड न्यूज से इस मामले को पहली फुर्सत में प्रकाशित किया था।
उल्लेखनीय है कि तिल्दा के एक राईस मिल को किराए में लेकर वहां पर चोरी-छिपे डूप्लीकेट गुटखा और पान-मसाला बनाने का काम चल रहा था, जिस पर गुरुवार को खाद्य विभाग ने तिल्दा के ग्राम सिनोदा में संचालित अवैध फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना के आधार पर संयुक्त दल के द्वारा दबिश देकर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में खाद्य अधिकारी सिद्धार्थ पांडेय, साधना चंद्राकर, सेम्पल असिस्टेंट राजेश सोनी शामिल रहे। पैक्ड दबंग और पान पसंद का नमूना लिया गया। संचालन की अनुज्ञप्ति नही पाई गई। 44 पैकेट बड़ा बोरी गुटखा,लगभग 40 लाख का,32 बोरी रेडी माल,20 बोरी सुपाड़ी, 12 बोरी जर्दा,10 बोरी कत्था,4 पेकेजिंग मशीन के साथ कुल 50 लाख का माल जप्त किया गया।