रायपुर। लंबे समय से चल रहे शहर के प्रतिष्ठित पुरोहित परिवार के संम्पत्ति विवाद के मामले में नया मोड़ सामने आया है। 41 वर्षीय योगिता पुरोहित ने अपनी ननंद अधिवक्ता नेहा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। योगिता का कहना है कि उनकी ननंद ने उनके साथ मारपीट और बच्चों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। योगिता की शादी 1994 में हुई थी और वर्ष 2015 से वे प्रताड़ना का शिकार हो रही है। अपने परिवार के साथ प्रेस क्लब पहुंची योगिता ने बताया कि वे तीन बार पुलिस अधीक्षक के पास नेहा की शिकायत कर चुकी हैं मगर नेहा दवे वकील होने का फायदा उठाकर उनके परिवार के खिलाफ फर्जी केस दर्ज करवा चुकी हैं और ये भी धमकी देती हैं की अगर मामला उजागर किया तो उनके बच्चों को जेल भिजवा देंगी। यहां तक की नेहा के पति और जेठानी ने भी उन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। यह भी बताया जा रहा है कि नेहा ने योगिता के बेटे पर फर्जी पास्को एक्ट के मामले भी दर्ज करवा चुकी हैं।