जांजगीर-चांपा। कोरोना वायरस मरीजों की जांच और उनका उपचार करने से मना करना एक डाॅक्टर को महंगा पड़ गया है। बीएमओ ने डाॅक्टर संतोष पटेल के खिलाफ अति आवश्यक सेवा से इंकार करने के मामले में एफआईआर दर्ज करा दिया है। प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला मामला होगा, जब ड्यूटी से इंकार करने की वजह से किसी डाॅक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक जिले के मालखरौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाॅक्टर संतोष पटेल की ड्यूटी कोविड-19 हाॅस्पिटल में लगाई गई थी, जिससे डाॅक्टर ने इंकार कर दिया।
इधर डाॅक्टर पटेल का कहना है कि उनकी ड्यूटी भेदभावपूर्ण कार्रवाई करते हुए लगाई गई है, जिसकी वजह से उन्होंने इंकार किया है।