रिपोर्ट – गिरीश जगत गरियाबंद
देवभोग- गरियाबंद जिले के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में सर्पदंश की घटना सामने आई है, सेंटर में रह रहे युवक को सांप ने डस लिया है, मामला देवभोग विकासखंड के दहीगांव क्वारंटाइन सेंटर का है, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
जमीन में सोते वक्त सांप ने काटा
मिली जानकारी के अनुसार दहीगांव क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे केसबो बीसी को बीती रात सोते वक्त सांप ने डस लिया, जैसे ही युवक ने इसकी जानकारी साथी लोगों को दी तो स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी लगी । अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को देवभोग अस्पताल भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में युवक की बची जान
देवभोग एसडीएम टोप्पो ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, बीती रात युवकों को सांप ने डस लिया था, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर युवक को देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गरियाबंद रिफर किया गया, फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।उन्होंने बताया कि कल ही उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली है, जिसमे क्वॉरेंटाइन सेंटरो में चारपाई की व्यवस्था करने और स्कूल प्रांगण की सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जहां चारपाई की व्यवस्था नहीं होती है वहां स्कूल में रखे बैंचों को जोड़कर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।