रायगढ। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के वीर सपूत शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के साथ उग्रवादियों की एंबुश के शिकार हुए उनकी पत्नी अनुजा और बेटे अबीर त्रिपाठी को उत्कल विकास संगठन एवं कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने घर पहुंचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
उत्कल समाज के जिला अध्यक्ष अरुण पण्डा के नेतृत्व में समाज के वरिष्ट पदाधिकारी चित्रसेन शर्मा, नीलांचल पण्डा,सुरेश शर्मा,हीरा लाल पण्डा,श्रीपति मिश्रा,सन्तोष होता, राजेन्द्र शर्मा,भारत पण्डा, विक्रम शर्मा, कैलाश शर्मा, प्रशांत शर्मा, दिलीप पण्डा, ने देश की अखंडता की खातिर माँ भारती की सेवा करते बलिदान हुये कर्नल विप्लव उनकी पत्नी व उनके पुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शहीद विप्लव के पिता वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी से भेंट कर उनको दुख घड़ी में समाज उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।
जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति रायगढ के जिला अध्यक्ष अरुण पण्डा ने ढाढस बंधाते हुये परिजनों से कहा कि रायगढ का लाडला, उत्कल समाज का गौरव कर्नल विप्लव ने जो बलिदान दिया है वह निरर्थक नही जाएगा, शहीद विप्लव व उनके शहीद परिवार पर समाज गर्व महसूस करता है। समाज ईश्वर से प्रार्थना करता है कि शहीदों को अपने लोक में स्थान दे व शहीद परिवार को सम्बल प्रदान करे।
समाज के जिला सचिव सत्यदेव शर्मा ने कहा कि जिला अध्यक्ष अरुण पण्डा ने जिला प्रसाशन व नगर निगम रायगढ के प्रति आभार ब्यक्त करते हुये कहा कि हमारे उत्कल समाज का गौरव शहीद विप्लव की शहादत का सम्मान करते हुये गांजा चौक का नाम विप्लव चौक व उनका प्रतिमा लगाने का त्वरित निर्णय का समाज स्वागत करता है व जिला प्रसाशन को धन्यवाद देता है।