जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहाँ पर दो मजदूरों की ईंट भटठे में जलकर मौत हो गई है. बताया जा रह है बीती रात तेज बारिश की वजह से ये दोनों मजदूर ईंट भटठे को ढकने के लिए चढे थे, इस दौरान दोनों रात भर ईंट भटठे के उपर ही रह गए और हादसे का शिकार हो गये. घटना की शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
दरअसल मामला अर्जुनी थाने इलाके के मथुराडीह गाँव का है. ईंट भटठे मे काम करने वाले तेदुकोना निवासी रघुनाथ गोड और मथुराडीह निवासी दिलीप चक्रधारी दोनों बीती रात में हुई तेज बारिश से ईंट भट्ठी को ढ़कने के लिए भट्टी के उपर चढे थे, उस दौरान दोनों ईंट भटठे के उपर रातभर ही रह गए. आज सुबह जब वहां काम करने वाले अन्य लोगों की नजर उन पर पडी तब तक के दोनों बुरी तरह से जल चुके थे और दोनों की मौत हो चुकी थी.
वहीँ इस घटना की सूचना के बाद अर्जुनी पुलिस आज सुबह मौके पर पहुंची. दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच मे जुट गई है.