रिपोर्ट- विजय सिन्हा, गरियाबंद
छुरा – छुरा के पेंड्रा गांव में मजदूर मनोहर नेताम उम्र 40 वर्ष और उनका परिवार उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में कमाने खाने गये हुए थे । कोरोना के कारण घर वापसी में उनका परिवार मनोहर नेताम और मनोहर के बीवी बच्चो का राह देख रहे थे । लेकिन यूपी से वापस आई मनोहर की मौत की खबर ।
मौत का कारण नहीं बता पाया कोई
मृतक के भाई शाखाराम नेताम ने बताया की उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में मृतक मनोहर अपने परिवार के साथ कुछ माह पहले से कमाने खाने गया था । लेकिन अचानक उनकी मौत हो गई । पूछने पर भी किसी ने मनोहर के मौत का कारण नहीं बताया है । गाँव में ब्लाक मुख्यालय के अधिकारियों के मौजूदगी में मृतक मनोहर का कफन दफन गुरुवार को किया गया है लेकिन पोस्टमार्टम नही किया गया । उनके बीवी को छोड़ परिजन जो गांव में थे वो भी उनके अचानक मौत का कारण ठीक से बता नही पाए । जानकारी के मुताबिक मृतक के 2 बच्चे हैं ।
अधिकारियों ने बताया सामान्य मौत
बहरहाल जिम्मेदार अधिकारियों ने मौत को सामान्य बताया है औऱ अधिक जानकारी जांच के बाद ही इस मामले में विशेष जानकारी देने की बात कही गई क्योंकि पुख्ता जानकारी पत्नी से ली जाती लेकिन अभी पत्नी सदमे में है मृतक मनोहर की बीवी और 1 बच्चे को क्वारेंनटाइन सेंटर में रखा गया है ।
यूपी में ही होना था अंतिम संस्कार
विशेष सूत्र बताते हैं कि जिसके सरंक्षण में ये मजदूर कार्य कर रहे थे उन्होंने मृतक मनोहर के लाश का उत्तरप्रदेश में ही कफ़न दफन करने के लिये मृतक के पत्नी से निवेदन किया गया लेकिन बीवी ने साफ इंकार करते हुए गृह ग्राम पेण्ड्रा मे ही कफ़न दफन करने की बात कही गई । इसी बीच ब्लाक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी प्रजापति ने बताया कि एक मजदूर का लाश छुरा में उत्तरप्रदेश के एम्बुलेंस में पहुँचा लेकिन मौत का पुख्ता कारण पता नही है । हमारे अनुभव के अनुसार हार्ट टैक या ज्यादा गर्मी की वजह से मौत हुई होगी । लाश का पोस्टमार्टम तो नही किया गया औऱ न ही कोरोना के लिए सैम्पल लिया गया । उनको जमीन में जेसीबी से खुदाई कर दफना दिया गया है।