रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रभाव स्थिर हो गया है। प्रदेश के 21 जिलों में बुधवार को एक भी मरीज नहीं मिला, तो वहीं राजधानी रायपुर और दुर्ग में क्रमश: 5 और 7 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं पूरे प्रदेश में केवल 19 नए मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरह का आतंक मचाया था और तीसरी लहर के आने की आशंका की वजह से जो खौफ का साया था, निश्चित तौर पर उसमें कमी आई है, लेकिन सच्चाई यही है कि छत्तीसगढ़ अब भी कोरोना से पूरी तरह से मुक्त नहीं हुआ है।
प्रदेश में इस समय कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 310 है। रायपुर में जहां 56 सक्रिय मरीज हैं, तो दुर्ग में 53 मरीज उपचारार्थ हैं। इन दोनों प्रमुख जिलों के अलावा रायगढ़ में 32, कोरबा में 19 और जशपुर में 20 मरीज सक्रिय हैं। राज्य के पांच जिलों कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बलरामपुर-रामानुजगंज, सुकमा और नारायणपुर में अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में 24 नवम्बर को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।