रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीरगांव नगर निगम, दुर्ग जिले के तीन नगर सहित राज्य में कुल 15 निकायों के लिए निर्वाचन की घोषणा छग राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कर दी है। 20 दिसंबर को होने वाले मतदान का परिणाम 23 दिसंबर को घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में कम समय में ही राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना है, ताकि पर्याप्त प्रचार के लिए समय मिल सके।
इस मामले में छग भाजपा, कांग्रेस से एक कदम आगे निकल गई है। भाजपा ने जिन निकायों में निर्वाचन होना है, उसमें से कांकेर जिले के नरहरपुर नगर पंचायत के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा की ओर से जारी हुई यह पहली सूची ने हर किसी को चौंका दिया है। तो वहीं भाजपा का कहना है कि उनके प्रत्याशी प्रत्येक मापदंडों पर खरे हैं।
विदित है कि आज से कांग्रेस और भाजपा में प्रत्याशी चयन के लिए जोर—शोर से बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है जिन एकल नामों पर सहमति बनती जाएगी, उनके नामों की घोषणा भी कर दी जाएगी। वहीं भाजपा भी ऐसे प्रत्याशियों की तलाश में है, जो लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे हो और भाजपा के हार के सिलसिले को विराम दे सके।