बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पूरी तरह से भले ही समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन कगार पर पहुंच चुका है। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ने दहशत मचा दिया है। जिसके चलते प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट होने की बात कह रहा है। ताजा जानकारी बिलासपुर से सामने आई है, जहां पर विदेशों से 18 लोग लौटे हैं। बिलासपुर एयरपोर्ट पर RTPCR टेस्ट किया जा रहा है। वहीं विदेशों से लौटे सभी लोगों को आइसोलेट होने की हिदायत दी गई है।
सीएम ने दिए सख्त निर्देश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस प्रशासन को गंभीर रहने सख्त निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में सख्ती बरती जा रही है। रायपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट में इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है कि कौन लोग कहां से छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं।
गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आए हुए लोगों को मास्क पहनने और घर से ना निकलने के कड़े निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्हें कोरोना के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने कहा गया है। इसी तरह आम जनता से मास्क पहनने और लगातार हाथ को सैनेटाइज करने कहा गया है। विदेश से आए लोगों का होम आइसोलेशन पीरियड पूरा होने के 2 से 3 दिन बाद दोबारा उनकी जांच की जाएगी।
निगरानी कर रही विशेष टीम
CMHO डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि विदेश से आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम निगरानी रख रही है। विदेश से आने वाले संदिग्ध नागरिकों की पहचान की गई है। उन्हें एहतियात के तौर पर सतर्क रहने कहा गया है। उन्हें स्वास्थ्य खराब पर ध्यान रखने व जांच कराने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि सागर होम्स, ग्रीन गार्डन कॉलोनी, खमतराई, नेहरू नगर, जेल रोड, एसईसीएल के बसंत विहार कॉलोनी, मोपका में विदेश से आए लोगों की पहचान की गई है।