देश और दुनिया में बीते दो साल से कोरोना ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि उसकी दहशत से लोग बाहर नहीं आ पा रहे हैं, तो दूसरी तरह सामने आ रहे उसने नए—नए वैरिएंट ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा और उसके बाद डेल्टा प्लस से लोगों का पीछा छूटा भी नहीं है कि अब तीसरी लहर के संकेट मिलने लगे हैं।
कोरोना के इस नए वैरिएंट को ‘ओमिक्रान’ का नाम दिया गया है। स्वास्थ्य जगत के विशेषज्ञों की मानें तो यह अब तक का सबसे खतरनाक वैरिएंट साबित हो सकता है। इसके संक्रमण का स्तर डेल्टा से 6 गुना अधिक बताया जा रहा है। वहीं इस वैरिएंट को युवाओं और बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।
दहशत के इस माहौल के बीच तनाव को कम करने के लिए कुछ लोग अपने नेचुरल अंदाज में कई बार ऐसी बातों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं, जिसका वास्तविक जीवन से कोई मेल नहीं होता है, लेकिन सही मायने में उससे कुछ समय के लिए तनाव दूर हो जाता है, दिमाग कुछ समय के लिए डायवर्ट हो जाता है।
ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ की तुलना बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से की गई है। जिसमें लिखा गया है कि ओमिक्रान बोलने में दिक्कत होने पर आमिर खान कहा जा सकता है।