नई दिल्ली। नई स्कूटी खरीदने पर परिवहन विभाग द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन नंबर को लेकर मचा बवाल अब दिल्ली महिला आयोग पहुंच गया है। इस मामले को आयोग ने बेहद गंभीरता से लिया है और दिल्ली आरटीओ को तलब भी किया। इसके साथ ही परिवहन विभाग को स्पष्ट फरमान सुना दिया है।
बीच के अंको में S.E.X अल्फाबेट्स
बता दें कि दिल्ली की एक कॉलेज स्टूडेंट की नई स्कूटी में आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला उसके बीच के अंको में S.E.X अल्फाबेट्स थे। इसकी वजह से लड़की कॉलेज नहीं जा पा रही थी। उसे कई तरह की मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पीड़िता ने पंजीयन संख्या बदलने की मांग परिवहन विभाग से की थी। लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुआ। जिसके बाद अब छात्रा ने मामले की शिकायत महिला आयोग से की।
गंभीर उत्पीड़न का सामना
छात्रा ने दिल्ली महिला आयोग को इस मामले की शिकायत की। आयोग के मुताबिक, लड़की ने बताया है कि, आवंटन श्रृंखला पंजीकरण संख्या जिसमें ‘सेक्स’ शब्द शामिल है। इसके कारण उसे गंभीर उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है और स्थानीय लोग उसे ताना मारते हैं। जिसकी वजह उसे कहीं आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर स्कूटी के वाहन पंजीकरण नंबर में तत्काल बदलाव की मांग की है।
पिछले महीने पिता ने अपनी जमा पूंजी बेटी की खुशी में लगा दी। कॉलेज जाने के लिए पिता ने उसके जन्मदिन के दिन ही स्कूटी बुक कर दी। यहां तक तो सब कुछ ठीक था। वहीं दिक्कत गाड़ी के नंबर से शुरू हुई। दरअसल छात्रा की गाड़ी को आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला उसके बीच के अंको में S.E.X अल्फाबेट्स थे। जो अब मुसीबत और शर्मिंदगी की वजह बन गया है।