नई दिल्ली। जर्मनी की कार निर्माता ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर कार ऑडी A4 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसका नाम A4 प्रीमियम है। देश में ऑडी A4 की पांचवीं जनरेशन बेची जा रही है, इसे नई डिजाइन और दमदार 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में लाया गया है। ऑडी A4 प्रीमियम में भी यहीं इंजन दिया गया है जो 190 बीएचपी ताकत और 320 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी इस लग्जरी सेडान के नए वेरिएंट को मौजूद लाइन-अप के साथ बेचने वाली है जिसमें A4 प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी वेरिएंट शामिल हैं।
तीन वेरिएंट में उपलब्ध
ऑडी इंडिया द्वारा लॉन्च नए A4 प्रीमियम वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 39,99 लाख रुपये रखी गई है। ऑडी A4 अब 3 वेरिएंट्स – प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है। सेडान के बाकी दो वेरिएंट्स की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 43.69 लाख और 47.61 लाख रुपये है। ये कार बहुत काबिल है जिसका इस्तेमाल रोजाना के अलावा तेज रफ्तरा रोमांचित करने वाली ड्राइव में भी किया जा सकता है। A4 बहुत आरामदायक है और सुरक्षा के मामले में भी ये कहीं कम नहीं पड़ती। ये कार बहुत प्रैक्टिकल और इसमें ताकत, तकनीक और किफायत का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है।
बेहतर टेक्नालॉजी और सेफ्टी
ऑडी इंडिया ने A4 प्रीमियम के साथ LED हैडलाइट्स और सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED रियर कॉम्बिनेशन लाइट, ग्लास सनरूफ, ऑडी साउंड सिस्टम स्मार्टफोन इंटरफेस, वायरलेस चार्जिंग, पार्किंग ऐड और रियर व्यू कैमरा दिया गया है। कार का नया मॉडल ऑडी के ड्राइव सिलेक्ट, 25.65 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अलर डिस्प्ले दिए गए हैं। सुरक्षा की बात करें तो ऑडी इंडिया ने इस कार को 6 एयरबैग्स और क्रूज कंट्रोल के अलावा स्पीड लिमिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि ऑडी इंडिया अगले साल की शुरुआत या कहें तो जनवरी 2022 से अपनी कारों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक इजाफा करने वाली है। ऐसे में यही सबसे अच्छा समय है जब आपको ऑडी की कार खरीदनी चाहिए।