बिलासपुर। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात कोटा थाना क्षेत्र के लमेर निवासी प्रिया पति मनीष दास मानिकपुरी के घर मोबाइल बजा। फोन करने वाले ने कहा तुम्हारी भतीजी का मर्डर कर दिया हूं, लाश लमेर चैक में पड़ा है..उठा लो..देर रात आये इस फोन ने प्रिया दास के परिवार को शोक में डूबा दिया। सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की निर्मम हत्या कर परिवार वालो को स्वयं मोबाइल में फोन कर वारदात की सूचना दी थी।
सूत्रों के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम कछार निवासी मनहरण दास मानिकपुरी ने अपनी टीनएजर पुत्री वंशिका उर्फ मुस्कान को कोटा क्षेत्र में रहने वाली अपनी बहन प्रिया दास के घर छोड़ दिया था। उसने बहन को कहा था कि यह दिन भर मोबाइल में लगी रहती है। इसे मोबाइल नही देना व इधर उधर घूमने नही देना। बहन अपने भाई की अमानत समझ कर भतीजी वंशिका उर्फ मुस्कान को अपने पास गांव लमेर में रखी थी। परिवार के सभी लोग गुरुवार की रात सोए हुए थे। रात तीन बजे घर मे रखे मोबाइल फोन की घण्टी बजी। प्रिया दास ने फोन रिसीव किया। सामने से फोन करने वाले दीपक श्रीवास्तव ने उन्हें कहा कि मैं तुम्हारी भतीजी का मर्डर कर दिया हूं, लाश लमेर चैक में पडी है। इस बात को सुनकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उसने फोन के सम्बंध में अपनी माँ उर्मिला बाई, दामाद जीवन दास व परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी।
सभी लोग फोन करने वाले दीपक श्रीवास्तव के बताए स्थान लमेर चैक हेण्डपम्प के पास गए। मोके में वंशिका उर्फ मुस्कान बेहोश मिली। 108 से घायल वंशिका को अस्पताल लाया गया। कोटा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने जांच उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। प्रिया दास की रिपोर्ट पर कोटा पुलिस ने फोन कर वारदात की जानकारी देने वाले सिरफिरे आशिक के खिलाफ 302 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
वंशिका ने पूर्व में खुदकुशी की कोशिश की थी। इस घटना के बाद पिता ने उसे अपनी बहन के घर मे रख दिया था। रिपोर्ट पर कोटा पुलिस ने धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया जाता है कि आरोपी व मृतिका के बीच पूर्व में प्रेम संबंध रहा। इसकी जानकारी होने पर परिवार वालो ने उसे लमेर भेज दिया था। इस पाबंदी के बावजूद दोनों छिप कर मिला करते थे। आरोपी के गिरफ्तार होने पर सही स्थिति व हत्या के कारण का खुलासा होने की संभावना है।