गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर में एम्स (Aiims) और खाद कारखाने का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आईसीएमआर (ICMR) की नई बिल्डिंग की भी सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि जब ‘डबल इंजन की सरकार होती है, तो डबल तेजी से काम होता है।’ पीएम मोदी ने कहा कि जब गरीब, वंचित की चिंता करने वाली सरकार होती है, तो परिश्रम भी होता है और परिणाम भी सार्थक होता है।
पेट्रोलियम का विकल्प तैयार
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज भारत पेट्रोलियम (Petroleum) पदार्थों के लिए आयात (Import) पर निर्भर है, जिसकी वजह से देश का पैसा विदेशों (Abroad) में जा रहा है, देश के लोगों को महंगाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है, लेकिन इसका विकल्प निकाल लिया गया है और जल्द ही देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो जाएंगी।
पीएम मोदी ने इस दौरान यूपी में होने वाले आसन्न विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर कहा कि देश में, प्रदेश में बहुत लोग हैं, जो तरक्की के आड़े आना चाह रहे हैं। काम में अड़ंगा डालना चाहते हैं, विकास को बाधित करना चाहते हैं। पर प्रदेश की जनता के हक में कौन काम कर सकता है, कौन काम कर रहा है, सबकुछ सामने है।
Inaugurating key projects in Gorakhpur. https://t.co/kvBTptbDd2
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2021
पीएम मोदी ने कांग्रेस को नजरअंदाज करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘लाल टोपी वाले सत्तालोभ हैं, उन्हें सरकार में बैठना है, पर इन्हीं लाल टोपी से प्रदेश को बचाना है।’
किसानों को मिलेंगे अवसर
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आर्थिक विकास पर बात करते हुए कहा कि भागीरथी कार्ययोजना प्रारंभ किया जा रहा है, ताकि यूपी में विकास की गंगा बह सके। उन्होंने कहा कि यूपी में आज एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री शुरु हो गई है, इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह सफर यहीं नहीं थमने वाला है, बल्कि देश में पांच नए फर्टिलाइजर फैक्ट्री स्थापित किए जाएंगे।
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इससे देश के किसानों की निर्भरता विदेशों पर नहीं रह जाएगी, बल्कि देश के किसानों को 10 से 12 गुना कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे देश के किसान आर्थिक तौर पर संपन्न होंगे।