कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से हादसे ( ACCIDENT ) एक ताजा खबर आ रही है। यहां संयुक्त कलेक्टर ( JOINT COLLECTER ) कबीरधाम दीप्ति गवते की सरकारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त ( ACCIDENT )हो गई है। वहीँ बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त संयुक्त कलेक्टर ( JOINT COLLECTER ) वाहन में सवार थी।
मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त कलेक्टर ( JOINT COLLECTER ) कबीरधाम रणवीरपुर से डुमरिया के रास्ते से सूमो वाहन से सवार हो कर गुजर रही थी। तभी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से तीन फीट नीचे गड्ढे में गिर गई है। हादसे में संयुक्त कलेक्टर कबीरधाम दीप्ति गवते बाल-बाल बची। वहीँ हल्की चोटे आने पर उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
वहीँ पुल निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही ( Negligence )को हादसे की वजह बताया जा रहा है। सड़क के किनारे लगभग तीन फिट गहरा गड्ढा होने के बावजूद उसे भरा नहीं गया था। बताया जा रहा है कि यहां सड़क को लेबल नहीं किए जाने की वजह से आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं।