बॉलीवुड सेलेब्रेटीज कई बार जाने अनजाने ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ हुआ था। ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब बहुत मचा था। इस वीडियो में टेरेंस, नोरा को गलत ढंग से छूते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में गीता कपूर, नोरा फतेही और टेरेंस लुईस स्टेज पर हैं और किसी को प्रणाम करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी दौरान उनका हाथ गलती से नोरा के बैक पर लग जाता है। और ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाता है। लोगों भी जबरदस्त कमेंट करते हैं। ट्रोल करते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Wc-0cfskuK8&t=9s
इस घटना के बाद कोरियोग्राफर टैरेंस लूइस ने ट्रोलस को एक फोटो शेयर कर मुंहतोड़ जवाब देते हैं।
इस घटना पर नोरा ने लिखा- ‘थैंक्यू टैरेंस…सोशल मीडिया के इस वक्त में जहां वीडियो के साथ छेड़छाड़ की जाती है, मीम बनाने केलिए फोटोज़ को फोटोशॉप कर दिया जाता है। मैं खुश हूं कि आप इन सबसे खुद को परेशान नहीं होने देते। आपने और गीता मैम ने मुझे बहुत सम्मान दिया है। ये जिंदगी का एक बेहतर अनुभव रहेगा।