
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी हमेशा ही सुर्खियों में बनीं रहती हैं। बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद सपना को एक नई पहचान मिली थी। शो के बाद सपना का गजब ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है।
_2021_12_9_165930.jpg)
एक्टिंग के साथ सपना चौधरी सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन सपना अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोरती हैं।
_2021_12_9_165958.jpg)
सपना चौधरी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रहीं है जिन्हें खुद देसी क्वीन ने शेयर किया है।
_2021_12_9_17042.jpg)
इन तस्वीरों में सपना चौधरी सिल्वर शाइनिंग वाले लहंगे में किसी महारानी से कम नहीं लग रहीं हैं, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी और एक छोटा सा बैग भी कैरी किया है।
_2021_12_9_17119.jpg)
फोटोज़ को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने इन्हें कैप्शन दिया – द वर्ल्ड इज़ ब्राइटर बिकॉज़ ऑफ मी।