बिलासपुर। Bilaspur सिम्स के डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव corona positive पाए जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टर के संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टरों का कोरोना टेस्ट corona test कराया गया है. जानकारी के अनुसार कोरोना टेस्ट में सिम्स के स्किन विभाग skin department के एचओडी डॉ. जेपी स्वाइन dr JP swain के अलावा अलग-अलग इलाकों के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट आने के बाद डॉ. स्वाइन के संपर्क में आने वाले तमाम डॉक्टरों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है.
ALSO READ : VICKY KATRINA WEDDING : देवर सनी कौशल ने किया खास अंदाज में परजाई का स्वागत, लिखा ये खास मैसेज
वहीं दूसरी ओर डॉ. स्वाइन के पास जांच कराने वाले मरीजों को लेकर चिंता बढ़ गई है. डॉक्टर हर रोज 250 के आसपास मरीजों को देखते हैं. गुरुवार को जिले में 1156 लोगों ने कोरोना जांच कराई है. बता दें कि प्रदेश में कल 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और 29 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
ALSO READ : VICKY KATRINA WEDDING : देवर सनी कौशल ने किया खास अंदाज में परजाई का स्वागत, लिखा ये खास मैसेज