जशपुर। जिले के बगीचा विकासखण्ड के रंगपुर पहाड़ी काेरवा बालक आश्रम में पढ़ने वाले 10 बच्चे जहरिले वनस्पति के चपेट में आ गये, जिससे बच्चों के शरीर बुरी तरह से झुलस गए।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आश्रम अधिक्षक की लापरवाही की वजह से बच्चे आश्रम छाेड़कर जंगल की तरफ निकल गये थे और जंगल में भेलवा नामक फल के सर काे शरिर में लगा लिया, जिससे यह हादसा हुआ । साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि घटना के बाद भी आश्रम अधिक्षक ने बच्चाें का इलाज तक नही करवाया।
कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन
घटना की खबर सामने आने के बाद एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने टीम भेजकर मामले की जांच करवाई और बच्चों का बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज करवाया । जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने छात्रावास आश्रम मे लापरवाही बरते जाने पर आश्रम अधीक्षक संतोष कुमार तिग्गा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है।
आश्रम की जगह सम्हालेंगें विद्यालय का कार्य
वहीं आश्रम अधीक्षक संतोष कुमार तिग्गा, सहायक शिक्षक (एल.बी.) को पद से हटाते हुए 01 इंक्रीमेंट रोकने की अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ शैक्षणिक कार्य के लिए विद्यालय भेज दिया गया है।
देखें वीडियो