कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ को WHO ने 26 नवंबर को ही वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VoC) घोषित कर दिया था। अब WHO ने देश और दुनिया को स्पष्ट चेतावनी दे दी है कि यदि इसे लेकर लापरवाही बरती गई, तो सीधे मौत से ही सामना होगा, बीच का कोई भी रास्ता फिर ना तो बचेगा, ना ही काम आएगा।
साउथ अफ्रीका से शुरू हुआ कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ का सफर भारत सहित अब 59 देशों में फैल चुका है। भारत की बात की जाए तो कर्नाटक से इसका सफर शुरु हुआ है, जो अब गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी अपने पैर पसार चुका है।
हालात को देखते हुए ही WHO ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर नई चेतावनी जारी की है। WHO ने कहा है कि अगर इस वैरिएंट के खिलाफ लापरवाही बरती गई तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।
WHO ने अपनी साप्ताहिक महामारी विज्ञान रिपोर्ट (weekly epidemiological report) में कहा है कि ओमिक्रॉन दुनिया के 55 से अधिक देशों में पहुंच चुका है और इसके तेजी से और भी देशों में फैलने की आशंका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने से पूरी दुनिया में इसके मरीजों की हॉस्पिटलाइजेशन की दर भी बढ़ने की आशंका है। WHO का कहना है कि शुरुआती आंकड़ों में भले ही मौत का खतरा कम दिख रहा है, लेकिन ओमिक्रॉन के ज्यादा तेजी से फैलने से दुनिया भर में ही हॉस्पिटलाइजेशन रेट भी बढ़ेगा।