रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। प्रश्नकाल में आज प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा। सदन में विपक्ष लगातार सवालों की झड़ी लगाए हुए था। पंचायत मंत्री विपक्ष के सवालों का जवाब देते रहे, उन्हें संतुष्ट करने की कोशिशों में लगे रहे, लेकिन कोई हल नहीं निकला। आखिरकार विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया।
दरअसल, सदन में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को दिए जाने वाले मकान को लेकर सवाल गूंजा। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने विपक्ष के इस सवाल पर जवाब देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला और छत्तीसगढ़ के हिस्से की राशि प्रदाय नहीं किए जाने का हवाला दिया, जिस पर विपक्ष भड़क उठा।
सदन में इस मामले को लेकर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर विपक्ष हंगामा करता रहा। इस बीच विपक्ष के सभी सदस्य गर्भगृह में दाखिल हो गए, जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने कुछ देर के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी।
दोबारा कार्रवाई शुरु होते ही विपक्ष ने फिर हंगामा किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के तेवर बदले नजर आए। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को भी कहना पड़ गया कि ‘इससे पहले आपके ऐसे तेवर तो नहीं दिखे’।