रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुक्का बार के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच हाईकोर्ट में सरकार को चुनौती दी गई थी, वहीं याचिका दायर कर सरकार की कार्रवाई को रोकने अपील की गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई पर रोक लगाए जाने का फरमान जारी कर दिया था। जिस पर सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को स्वीकार कर लिया था, पर छत्तीसगढ़ में हुक्का बार संस्कृति को बंद करने की बात भी कही थी।
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। सत्ता पक्ष की ओर से संकेत मिल रहे हैं आज प्रदेश में हुक्का बार के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए विधानसभा में विधेयक पेश किया जाएगा। जिसे विधानसभा में पारित किया जाएगा और प्रदेश में हुक्का बार के खिलाफ कानून लागू कर दिया जाएगा, जिसका प्रकाशन राजपत्र में होने के बाद प्रदेश में हुक्का बार के खिलाफ कानून तय हो जाएगा।
सरकारी तंत्र के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस विधयेक के पारित होन के बाद छत्तीसगढ़ में संचालित हुक्का बारों को बंद किए जाने का फरमान जारी करने में सरकार को दिक्कत पेश नहीं आएगी और हुक्का का शौक पालने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने में सरकार को किसी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।