Virat vs Rohit: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका (SA) दौरे को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया. कोहली ने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं और उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) से किसी तरह का ब्रेक नहीं मांगा. इसके अलावा कोहली ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) के उस दावे को भी खारिज किया, जिसमें गांगुली ने कहा था कि रोहित को वनडे का कप्तान बनाने के बारे में विराट कोहली को बता दिया गया है. कोहली ने कहा कि बीसीसीआई की तरफ से उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं किया गया.
बीसीसीआई ने पिछले दिनों विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित को टीम की कमान सौंपने का फैसला किया था. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद आकर यह बताया था कि यह फैसला बोर्ड और चयनकर्ताओं ने लिया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विराट कोहली से बोर्ड ने टी20 की कप्तानी न छोड़ने की रिक्वेस्ट की थी. जब कोहली नहीं माने, तब फैसला लिया गया कि वनडे की कप्तानी भी रोहित को दी जाएगी.
कोहली की वनडे कप्तानी में भारत का प्रदर्शन
विराट कोहली ने 2017 में भारतीय टीम की वनडे कप्तानी संभाली थी. तब से अब तक टीम ने 95 वनडे मैच खेले, इनमें से 65 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली. जबकि 27 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा. घरेलू सरजमीं पर टीम ने 35 वनडे मुकाबले खेले, जिनमें 24 में जीत मिली. इसके अलावा विदेशों में कोहली की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में कुल 42 वनडे मुकाबले खेले, 29 मुकाबलों में जीत दर्ज की. जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा