रायपुर। महाराष्ट्र में ‘ओमिक्रान’ से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक संख्या 40 पहुंच चुकी है, तो देश में ‘ओमिक्रान’ से संक्रमितों की संख्या शतक पार कर गई है। एक दिन पहले तक देश में कुल 98 संक्रमित ही थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 113 पर पहुंच गई है, जबकि रिकवरी रेट अब भी शून्य ही है। शुक्रवार तक कुल 11 राज्यों में संक्रमण पहुंचा, लेकिन उत्तरप्रदेश में ‘ओमिक्रान’ के दो मरीजों के मिलने के बाद यह संख्या भी बढ़कर 12 हो गई है।
छत्तीसगढ़ अब तक ‘ओमिक्रान’ से महफूज है, लेकिन महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और आंध्रप्रदेश में संक्रमण का पहुंचाना छत्तीसगढ़ के लिहाज से सही नहीं है। इन सभी राज्यों से प्रतिदिन लोगों का आवागमन निरंतर होता रहता है, ऐसे में छत्तीसगढ़ की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
हालांकि महाराष्ट्र से आने—जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है, क्योंकि इस वक्त छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र में ‘ओमिक्रान’ सबसे तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा राजस्थान, कर्नाटका, गुजरात और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
छिपाए नहीं, खुलकर बताएं
छत्तीसगढ़ में ‘ओमिक्रान’ की दस्तक ना हो, इसके लिए राज्य सरकार ने बड़ी अपील की है, जिसके मुताबिक स्पष्ट कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या फिलहाल नियंत्रित है। भले ही एक्टिव मरीजों की संख्या 400 के पार हो गई है, उसके बावजूद स्थिति बिगड़ी नहीं है। लिहाजा अपनी पहचान छिपाने के बजाय जांच कराएं और खुलकर सामने आएं, ताकि समय पर उपचार किया जा सके और प्रदेश को सुरक्षित रखा जा सके।