रायपुर। छत्तीसगढ़ के 4 नगर निगमों सहित 15 निकायों में शहरी सरकार चुनने के लिए 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। रायपुर में बीरगांव नगर निगम, तो दुर्ग जिले में चरोदा, भिलाई और रिसाली नगर निगम में नई शहरी सरकार के लिए मतदान होगा। इसी तरह से प्रदेश के 11 निकायों में भी इसी दिन मतदान कराया जाना है।
मतदान को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के उन सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत संचालित होने वाले सभी शराब दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके तहत आज शाम 5 बजे से संबंधित शराब की दुकानों पर ताला जड़ दिया जाएगा। नियम के मुताबिक इन तमाम क्षेत्रों की शराब दुकानें 20 दिसंबर शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी, उसके बाद खोला जा सकेगा।
राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इसकी जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को दी है, जिस पर आज शाम 7 बजे अमल किया जाएगा। हालांकि, वोटरों को रिझाने के लिए राजनीतिक दलें अपना इंतजाम पहले से कर रखते हैं, लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर निगरानी रखेगी और शराब बांटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी तैयार होगी।