जशपुर। जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ एक छोटी सी चूक से लाइनमैन (lineman) की जान चले गई है। दअसल खंभे पर चढ़कर वह बिजली सप्लाई बंद करने के लिए कह रहा था। बात करते हुए कॉल डिस्कनेक्ट हो गया। सप्लाई बंद समझ लाइनमैन ने तार पकड़ा और झटके के साथ करीब 20 फीट ऊंचाई से नीचे जा गिरा। हादसा कुनकुरी थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी था। वह शुक्रवार को आजाद मोहल्ले में जम्फर चढ़ाने के लिए बिजली पोल पर चढ़ना था। इस दौरान उसने स्थानीय सब स्टेशन में कॉल कर बिजली काटने का परमिट मांगा। इस बीच बात करने के दौरान फोन डिस्कनेक्ट हो गया। वहीं दूसरी ओर से कॉल रिसीव करने वाला कर्मचारी उसकी बात नहीं समझ पाया।
परमिट मांगने के बाद भूपेंद्र ने बिना कन्फर्म किए पोल पर चढ़ गया। ऊपर तार पकड़ते ही झटके साथ वह करीब 20 फीट ऊपर से नीचे सड़क पर आ गिरा। हादसा होते देख आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर भागे। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान करीब 2 घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया।