रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। सप्ताह भर में आवारा कुत्तों ने एक बच्चे सहित दर्जनों लोगों पर हमला किया है। ताजा मामला शहीद चूणामणि वार्ड का है। जहां एक 12 वर्षीय बच्चे पर कुत्तो ने किया हमला कर उसे जख्मी कर दिया है। इधर, शहर में लगातार डॉग अटैक के बढ़ते मामले पर संबंधित विभाग ने अब काम शुरू कर दिया है।
राजधानी में कुत्तों के आतंक से रहवासी परेशान हो गए हैं। पिछले दिनों शहर के शहीद चूणामणि नायक वार्ड में कुत्तों ने 12 वर्षीय बच्चे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने कुत्तों के झुंड को किसी तरह खदेड़ा और बच्चे की जान बचाई। इससे पहले भी वार्ड के अलग-अलग इलाके में कुत्तों ने पिछले एक सप्ताह के भीतर नौ लोगों को काट चुके हैं। जिसमें बच्चे, बुजुर्ग महिला, पुरुष सभी वर्ग के लोग शामिल हैं। वार्ड पार्षद दीपक जायसवाल ने बताया कि कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम के आयुक्त से लेकर अधिकारियों से शिकायत की। इसके बावजूद विलंब से कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची। अभी भी अधिकांश आवारा कुत्ते इधर-उधर घूम रहे हैं, जिससे खतरा बना हुआ है। वहीं वार्ड वासियों का कहना है कि बढ़ते कुत्तों के आतंक के बाद घर से निकलने में भी डर लगता है। छोटे बच्चे और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरा है।