रायपुर। राजधानी पुलिस ने 500 से अधिक लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले एक आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। मामला वर्ष 2016 का है जब मामा गौरंगो राय व भांजा संदीप पोराई ने तेलीबांधा में वसुंधरा रियल कॉम लिमिटेड के नाम से चिटफंड कंपनी चालू की थी। करोड़ो रुपये इक्कट्ठा करने के पश्चात आरोपी डायरेक्टर राजधानी से फरार हो गए जिसके बाद तेलीबांधा थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियो के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों का करवाई लगातार जारी है | पुलिस ने करोड़ो रूपये की ठगी करने वाला चिटफण्ड कंपनी का डायरेक्टर गौरंगो राय को कोलकाता से गिरफ्तार किया है | पुलिस को इस मामले में फरार डायरेक्टर संदीप के बार में जानकारी प्राप्त हुई और 6 सदस्यीय टीम कोलकाता पहुँच गयी जहां संदीप तो नही मिला परन्तु उसके सगे मामा को पुलिस ने धरदबोचा। फिलहाल पुलिस गिरफ़्तार डायरेक्टर की संपत्ति की जानकारी एकत्रित कर उसे कुर्क करने की तैयारी में जुटी है।