रायपुर। प्रतिबंध के बावजूद राजधानी के कई ठिकानों में हुक्का बार चोरी-छिपे संचालित हो रहा है। पिलाने वाले बेखौफ अपना धंधा चला रहे हैं, तो पीने वाले भी अपने शौक को पूरा करने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं। हुक्का पीने का दुष्परिणाम क्या होता है, हर किसी को पता है, यह एक अपराधिक कृत्य है, लोग इसे भी अच्छे से जानते हैं। इसके बाद भी गाहे-बगाहे हुक्का पीने और पिलाने का मामला सामने आ ही रहा है।
रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल की छत पर संचालित हुक्का बार में दबिश देकर हुक्का पी रहे युवक युवतियों को पकडा और वहां के मालिकों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि कलर्स मॉल की छत पर टॉय हुक्का के नाम से बार संचालित होने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद देर शाम राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने दबिश दी तो वहां बड़ी संख्या में युवक युवतियां हुक्का पीते मिले। इसके बाद मौके पर मौजूद हुक्का बार मालिक सौरभ धारीवाल और भूपेन्द्र माखीजा को गिरफ्तार कर किया गया और हुक्का पीते युवक युवतियों के परिजनों को बुलवाकर उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया। गौरतलब है कि राज्य सरकार की लगाई पाबंदी के बाद भी कई स्थानों पर चोरी-छिपे हुक्काबार संचालित हो रहे हैं।