भारत के महान कप्तान कपिल देव की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में होती है। कपिल देव का एक्शन काफी अनोखा काफी है। उनकी गिनती दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों और खतरनाक तेज गेंदबाजों में होती है। उनकी कप्तानी में 1983 में भारत ने पहला वर्ल्ड कप जीता था। इसी को लेकर फिल्म 83 बनाई गई है जो कि 24 दिसंबर को रिलीज होगी। रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कपिल देव की इंग्लिश और उनका बॉलिंग एक्शन कॉपी करने में खासी दिक्कत हुई।
ALSO READ : बीजापुर में नक्सली उत्पात! क्रेशर प्लांट में घुसकर नक्सलियों ने फैलाई दहशत, की आगजनी
उन्होंने आगे बताया,’हम लॉर्ड्स में थे, बारिश हुई, कबीर सर और मैं सचिन तेंदुलकर से मिले। उन्होंने मुझसे कहा ‘हाँ, आप 83 की फिल्म में काम कर रहे हैंय़ आप कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं, बहुत अच्छा। आप उनकी तरह गेंदबाजी करने जा रहे हैं। ओह। .. अच्छा’। मुझसे हर कोई कह रहा था कि ये आसान नहीं होने वाला है। ये कहीं महीनों तक आसान नहीं था।’ फिल्म 83 के डॉयरेक्टर कबीर खान हैं। कपिल देव की अगुवाई में लॉर्ड्स में पहली बार भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था।