बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के खिलाफ लंबित मानहानि मामले की याचिका आगे चलानी है या नहीं? इस संबंध में हाईकोर्ट ने जोगी के वकील से जवाब मांगा है। इसके लिए कोर्ट ने वकील को दो हफ्तों का समय दिया गया है।
दरअसल, जब अजीत जोगी मुख्यमंत्री थे, उस दौरान कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के लिए विदेश से बीजों का आयात किया गया था। तब बृजमोहन अग्रवाल ने अजीत जोगी समेत कृषि विश्वविद्यालय रायपुर कुलसचिव पर आयात प्रक्रिया में घोटाले का आरोप लगाया था। जिस पर अजीत जोगी ने बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। लेकिन अब अजीत जोगी की मृत्यु के बाद केस आगे चलाया जाना है या नहीं, इसका जवाब उनके वकील से मांगा गया है।