भोपाल। मध्यप्रदेश में मचे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन को चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी पर कांग्रेस के कई विधायकों को बंदी बनाने का आरोप लगाया है. ऐसी परिस्थिति में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का कोई औचित्य नहीं बनता है.
सीएम कमलनाथ ने लिखा है कि फ्लोर टेस्ट का औचित्य तभी है, जब सभी विधायक बंदिश से बाहर हों और पूर्ण रूप से दबावमुक्त हों. ऐसा न होने पर फ्लोर टेस्ट कराना पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक होगा. उन्होंने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट रोकने की मांग की. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में फ्लोर टेस्ट कराना अलोकतांत्रिक होगा.