भारत सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक ही दिन तीन बड़ी घोषनाएं की हैं। भारत में आज मंगलवार (28 दिसंबर) को दो नई वैक्सीन और एक कोविड-19 एंटी-वायरल दवा को मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने दो वैक्सीन CORBEVAX वैक्सीन और COVOVAX वैक्सीन को मंजूरी दी है। वहीं सीडीएससीओ ने कोरोना की एंटी-वायरल दवा मोलनुपिरवीर को भी आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने इन दोनों वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि CORBEVAX वैक्सीन भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित आरबीडी (RBD) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। कोरोना के CORBEVAX वैक्सीन को हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई द्वारा बनाया गया है।