रायपुर। छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि समूचा देश इस वक्त मौसम की मार झेल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूरे देश में मौसम का हाल बिगड़ा हुआ है। ठंड प्रदेशों में जहां बर्फबारी हो रही है, तापमान माइनस की ओर लुढ़क रहा है, तो मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के साथ बारिश हो रही है। चक्रवाती हवाओं की वजह से बारिश कभी तेज, तो कभी एकदम से रुक जा रही है, इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिन हालात सामान्य नहीं होने वाले हैं। देश करीब 9 राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, तो वहीं आठ राज्यों में बारिश की आशंका व्यक्त की जा रही है। ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की प्लानिंग और अपने घर या प्रदेश से बाहर जाना मुश्किल में डाल सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिसा, बिहार और झारखंड में 28 से 30 दिसम्बर के बीच बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद भी स्थिति में सुधार आ जाए, इस पर स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा रहा है, वहीं शीत लहर (Cold wave) की शुरुआत अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, पंचकुला, दिल्ली, मेरठ, आगरा, चुरू और जयपुर से 28 दिसम्बर को होगी, धीरे-धीरे MP, UP, बिहार, झारखंड, ओडिसा, छत्तीसगढ़ तक शीतलहर का शिकंजा बढ़ जाएगा।