रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार शाम से मौसम ने जोरदार तरीके से करवट ली है। प्रदेश के कवर्धा से लेकर राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा बालोद में जहां जोरदार बारिश हुई है, तो वहीं सरगुजा संभाग में ओले बरसे हैं। आसमान से गिरे इन बर्फ के टुकड़ों की वजह से सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई।
इन बर्फ के टुकड़ों को देखने के बाद पहली नजर में कश्मीर या शिमला का ख्याल आता है, लेकिन ना तो ये कश्मीर की बर्फीली वादियां हैं, और ही शिमला की सड़कें। दरअसल, यह छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग है और प्रदेश के शिमला कहलाने वाले अंबिकापुर की सड़कों के अलावा सूरजपुर और बलरामपुर का दृश्य है।
मंगलवार शाम से बिगड़े मौसम की वजह से प्रदेशभर में बारिश हो रही है, तो इन जिलों में बर्फबारी हो रही है। आलम यह है कि जिले की ज्यादातर सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई है। वहीं खेत भी बर्फ के टुकड़ों से पट गए हैं।
कई घंटों से राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में हो रही बारिश और ओला गिरने की वजह से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है और ठिठुरन बढ़ती जा रही है। इस बेमौसम बारिश और ओला की वजह से फसलों को नुकसान स्वाभाविक है।
वहीं डॉक्टरों की सलाह है कि इस मौसम में बच्चों का विशेष ख्याल रखा जाना जरुरी है। बड़ों के लिए भी कहा गया है कि बारिश में खुद को भीगने से बचाए, अन्यथा सेहत बुरी तरह से बिगड़ सकती है।