रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीती रात उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं, जहां कांग्रेस के चुनावी पर्यवेक्षकों और नेताओं के साथ बैठक और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके यूपी रवानगी के समय ही प्रदेश में मौसम बदल गया था और बारिश भी शुरु हो गई थी। देर रात प्रदेशभर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे मुख्यमंत्री बघेल को अवगत कराया गया है।
सीएम बघेल ने उत्तर प्रदेश में व्यस्तता के बावजूद प्रदेश में बदले मौसम, हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने तत्काल संबंधित जिलों के कलेक्टरों को फरमान जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान का आंकलन किया जाना है।
असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को और घरों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन करने के लिए कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है।
साथ ही वर्षा और ओला वृष्टि से संग्रहण केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए केप कवर लगाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 29, 2021
मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किया है कि वर्षा और ओला वृष्टि से संग्रहण केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए केप कव्हर लगाए जाएं तथा पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सीएम बघेल के स्पष्ट निर्देश हैं कि इस तरह के जरूरी कामों में किसी तरह की लापरवाही ना बरती जाए, जिससे प्रदेश को नुकसान उठाना पड़े।
टेस्टिंग बढ़ाने भी निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान के अलावा प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही आवश्यक सुविधाओं को भी दुरूस्त करने निर्देश जारी किया है।
सभी जिला कलेक्टरों को निम्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं-
1. सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाए
2. अस्पतालों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 29, 2021