रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा चिंता का विषय है। शासन—प्रशासन लगातार लोगों को सुरक्षित रहने की अपील कर रहा है, तो वैक्सीन लगवाकर सुरक्षा उपायों को अपनाने की गुजारिश कर रहा है, इसके बावजूद प्रदेश में 4 फीसदी आबादी अब भी ऐसी है, जिन्होंने कोरोना सुरक्षा कवच यानी वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगवाया है।
4 फीसदी आबादी कहने पर आकड़ा भले ही छोटा लग रहा है, लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रदेश में अब भी करीब साढ़े 8 लाख लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है। सरकारी आकड़ों के मुताबिक प्रदेश में करीब 1 करोड़ 88 लाख लोगों ने पहला डोज लिया है, तो वहीं करीब 1 करोड़ 21 लाख लोगों ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है। जबकि 76 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना टीका का दूसरा डोज लगना बाकी है।
वर्तमान हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना की जांच को बढ़ाने का निर्देश जारी किया है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ की तेज धमक की वजह से दहशत का माहौल है। 22 राज्यों में ‘ओमिक्रान’ ने पांव पसार लिया है, अब केवल 8 राज्य ही शेष हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ शामिल है।
छत्तीसगढ़ ने दूसरी लहर की त्रासदी को देखा है, जिसकी वजह से प्रदेश के मुख्यमंत्री बार—बार लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण का कवच ओढ़कर रहें और सुरक्षा उपायों व मार्गदर्शन को अपनाए, ताकि तीसरी लहर से प्रदेश को सुरक्षित रखा जा सके।