रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छग प्रदेश टेनिस संघ ने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) और आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) के तत्वावधान में आईटीएफ सीनियर्स वर्ल्ड रैंकिंग एस—200 टेनिस चेम्पियनशिप का आयोजन किया। 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फायनल बारिश की वजह से आज संपन्न हुआ, जिसमें भूषण अकुट ने आशीष सेन को कड़े मुकाबले में परास्त कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस टूर्नामेंट में 55 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला था, लेकिन टेनिस कोर्ट में इन सीनियर खिलाड़ियों ने युवाओं जैसा जौहर का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों और खिलाड़ियों के साथ ही आयोजकों को भी जमकर रोमांचित किया।
इस टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला आज खेला गया। हालांकि 29 दिसंबर को फायनल मैच खेला जाना था, लेकिन बेमौसम बारिश की वजह से फायनल मैच एक दिन के लिए टालना पड़ गया। फायनल मैच के मौके पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ महासचिव एवं प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा और वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी DSP जीएन प्रधान भी उपस्थित रहे। फायनल मैच के बाद DSP प्रधान ने CGOA महासचिव होरा को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।
विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के बाद CGOA महासचिव होरा ने कहा कि आज प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धाएं हो रही हैं, तो इसका श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है। होरा ने कहा कि सीएम बघेल खुद भी खिलाड़ी भावना से ओत—प्रोत हैं, इसलिए कोई भी आयोजन फीका नहीं पड़ता। उन्होंने इस टूर्नामेंट को लेकर कहा कि बेमौसम बारिश के बावजूद स्पर्धा शानदार और रोचक तरीके से संपन्न हुआ।