रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जीई रोड पर स्थित अनुपम गार्डन के पास बीती रात ‘नेकी की दीवार’ पर आग लग गई। चंद मिनटों में ही सबकुछ स्वाहा हो गया। दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंच पाती, बचाने के लिए वहां पर कुछ बचा ही नहीं था।
शनिवार को साल 2022 का पहला दिन था। 31 दिसंबर के बाद साल की पहली रात भी शहर जश्न में डूबा रहा, पियक्कड़ों ने 31 दिसंबर की रात 31 करोड़ की शराब डकार ली। तो दूसरे दिन भी नए साल की खुमारी में डूबे रहे। इसी बीच जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन के पास नेकी की दीवार में आग लग गई। नेकी की दीवार पर बनाया गया फाइबर का पूरा आर्ट वर्क जलकर खाक हो गया। यहां लोग अपने पुराने कपड़े छोड़ जाते हैं। उन तमाम कपड़ों में भी आग लग गई और सब कुछ चंद मिनटों में स्वाहा हो गया।
Read More : मौतों का ऐसा मंजर कि आंख के आंसू सूख जाए और सिसक भी ना निकल पाए
राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी खबर दी। मगर 15 मिनट के बाद आई फायर ब्रिगेड के लिए यहां बचाने के लिए कुछ नहीं बचा। खबर पाकर इलाके के विधायक विकास उपाध्याय भी फौरन मौके पर पहुंचे। यह घटना रात 12:15 के आसपास हुई।
केवल आशंका
यह आग कैसे लगी अब तक पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि जलती हुई सिगरेट फेंके जाने या फिर ठंड की वजह से अलाव पास में ही जलाने की वजह से आग फैली होगी। फिलहाल घटना की जांच पुलिस की टीम भी कर रही है । आधी रात हुए इस हादसे के दौरान आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है।