रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़त का आज चौथा दिन है। इन चार दिनों में औसत 250 का आ गया है, तो एक्टिव मरीजों की संख्या 1300 के करीब पहुंच गई है। राजधानी रायपुर में रविवार को जहां 90 नए मरीज सामने आए हैं, तो बिलासपुर में आंकड़ा 50 के पार निकला है।
कोरोना के लिए हॉट स्पॉट बने रायगढ़ के लिए रविवार राहत भरा रहा, क्योंकि वहां पर केवल 32 नए मरीज ही मिले हैं, तो दूसरी तरफ कोरबा में एक साथ 40 नए मरीजों के मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई है। रविवार को प्रदेश में 290 नए मरीज सामने आए हैं, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है, यह गनीमत है।
छत्तीसगढ़ में सप्ताहभर पहले तक की स्थिति पर गौर किया जाए तो एक्टिव मरीजों की संख्या 400 के नीचे ही थी, लेकिन महज चार दिनों के भीतर यह आंकड़ा 1273 पहुंच गया है। सीधे मायने में देखा जाए तो रोज मिलने वाले नए मरीजों की औसतन संख्या 200—250 हो गई है। प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना ने पांव पसारना शुरु कर दिया है, उसे भविष्य के लिहाज से अच्छा संकेत नहीं कहा जा सकता।
प्रदेश में अभी तक ‘ओमिक्रान’ की दस्तक नहीं हुई है, इसके बावजूद इस बड़ी तादाद में कोरोना के नए मरीजों का मिलना बेहद गंभीर है। लिहाजा प्रदेश के लोगों से अपील की जा रही है कि एक बार फिर मुसीबत मोलने से बेहतर है, संयमित रहते हुए इस कठिन समय को निकालें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की मदद करें।