रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निजी भूमि पर भवन निर्माण को आने वाली दिक्कतों को समाप्त करने का फैसला लिया है। आज इसी कड़ी में ‘भवन अनुज्ञा’ पोर्टल की सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है। आज दोपहर 12 बजे इस पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से किया। जिसके बाद आम लोगों को भवन निर्माण की अनुमति के लिए पटवारी, राजस्व विभाग और नगरीय निकाय के दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 5000 वर्गफीट तक की जमीन पर आवास निर्माण के लिए अब सिर्फ पोर्टल पर आवेदन कर भवन निर्माण की अनुज्ञा प्राप्त की जा सकती है। इससे प्रदेश के आम नागरिकों को, जिनके पास अपनी निजी जमीन है और वे अपने घर का निर्माण करना चाह रहे हैं, उन्हें केवल पोर्टल पर जानकारियां देने की आवश्यकता पड़ेगी, उसके बाद उन्हें आवास निर्माण में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
बता दें कि बिलासपुर में भवन निर्माण के लिए आई दिक्कतों को लेकर स्थानीय नागरिकों ने स्थानीय विधायक को पत्र लिखा था, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिली। इस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से भवन अनुज्ञा के लिए पोर्टल विकसित किए जाने निर्देशित किया और आज उसका शुभारंभ कर आम जनता को सौंप देंगे।