रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों शीत ऋतु का भरपूर आनंद लोग उठा रहे हैं। कुछ दिनों पहले बेमौसम बारिश के बाद मौसम खुलते ही प्रदेश में ठिठुरन भरी ठंड का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। लंबे अरसे के बाद प्रदेश के सभी इलाकों में इस कदर ठंड का अनुभव छत्तीसगढ़ के लोगों को मिला है।
इसी बीच मौसम विभाग की ओर से संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश में एक बार फिर बेमौसम बारिश की संभावना नजर आ रही है। भले ही आसमान अभी खुला है, चक्रवात भी नहीं बन रहा है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कल यानी गुरुवार से मौसम शुष्क होने लगेगा और बादल छा जाएंगे।
इससे तापमान जहां चढ़ेगा, तो वहीं धूप भी नहीं खिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो तीन से चार दिनों तक छत्तीसगढ़ में धूप—छांव का खेल चलेगा, उसके बाद 9 जनवरी से 13 जनवरी के बीच पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर जोरदार तरीके से ठंड पड़ेगी।
मौसम के बदलाव को लेकर फिलहाल अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन अपील जरुर की गई है कि इस तरह के बदलाव सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लिहाजा ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रहने का प्रयास होना चाहिए।